कंप्यूटर क्विज - 10

1/10
यह कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता -
हार्डवेयर
सोफ्टवेयर
प्रिंटर
स्कैनर
2/10
निम्नलिखित में से कौन-सा इन्टरनेट सम्बन्धी पद नहीं है?
ब्राउज़र
लिंक
प्रिंटर
सर्च-इंजन
3/10
कंप्यूटर में अधिकाँश प्रोसेसिंग ____ में होती है?
मेमोरी
RAM
मदरबोर्ड
CPU
4/10
निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
हार्ड डिस्क
फ्लैश ड्राइव
की-बोर्ड
CD
5/10
मोड्युलेटर-डी मोड्युलेटर का सामान्य नाम है-
मोडम
जाईनर
नेटवर्कर
कनेक्टर
6/10
कंप्यूटरों के सन्दर्भ में सोफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
फ्लोपी डिस्क
कंप्यूटर प्रोग्राम
कंप्यूटर सर्किटरी
ह्यूमन ब्रेन
7/10
एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?
16
32
4
8
8/10
इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?
MICR
OMR
OCR
MCR
9/10
किसी की-बोर्ड पर 'एंटर' की (KEY) का अन्य नाम है-
रिटर्न की
प्रोग्राम की
हिट की
एक्सीक्यूट की
10/10
'डेटा' शब्द किस शब्द का बहुबचन है?
एंटिटीज
वैल्यू
फैक्ट
डेटम
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad