कंप्यूटर क्विज - 4

1/10
ओरेकल है-
एक प्रचालन तंत्र
शब्द संसाधक सोफ्टवेयर
डाटाबेस सोफ्टवेयर
इनमें से कोई नहीं
2/10
कौन-सा सोफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
पेजमेकर
वर्ड स्टार
एम्. एस. वर्ड
इनमें से सभी
3/10
कंप्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है-
हार्डवेयर के पुराने पड़ने पर
सोफ्टवेयर की त्रुटियों से
तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से
उपरोक्त में कोई नहीं
4/10
विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश है-
जापान
रूस
सं. रा. अ.
ब्रिटेन
5/10
कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
1 दिसम्बर
2 दिसम्बर
19 दिसम्बर
22 दिसम्बर
6/10
एक बाईट में होते हैं-
8 बिट
16 बिट
32 बिट
64 बिट
7/10
भारत में सिलिकोन वैली कहाँ स्थित है?
बंगलौर
चेन्नई
कोलकाता
हैदराबाद
8/10
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर है-
सिद्धार्थ
परम
मेघा
साईबर
9/10
माईक्रोसॉफ्ट है-
माईक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
माईक्रोइंजिनीयरिंग वाली एक संस्था
कंप्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था
10/10
माईक्रोसोफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं-
पॉल एलेन
बिल गेट्स
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad