जीव विज्ञान क्विज - 17

1/10
"माईटोकोंड्रिया" की खोज किसने की?
आल्टमेन
डी-दुबे
पेलेड
टी. बोवेरी
2/10
'कोशिका भित्ति' होती है
पारगम्य
अर्धपारगम्य
चयनात्मक पारगम्य
अपारगम्य
3/10
D.N.A. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?
वोट्सन तथा क्रिक ने
फिशर तथा हाल्डानी ने
लामार्क तथा डार्विन ने
ह्यूगो डी ब्रीज ने
4/10
"गुणसूत्र" शब्द किसने प्रदान किया?
हॉफमिस्टर
वोल्डेयर
सुटन
वैगनर
5/10
खाद्य श्रृंखला बनती है-
उत्पादकों, उपभोगताओं एवं अपघटकों से
उत्पादकों, माँसाहारियों एवं अपघटकों से
उत्पादकों, एवं प्राथमिक उपभोगताओं से
उत्पादकों, शाकाहारियों एवं मांसाहारियों से
6/10
वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है-
अपरदन
जीवाश्मभवन
कैल्सीभवन
लवणभवन
7/10
मृदा अपरदन रोका जा सकता है-
अत्यधिक चरने द्वारा
वनों को उगाने द्वारा
बढती पक्षी जनसंख्या द्वारा
वनस्पति के हटने द्वारा
8/10
बाढ़ को रोका जा सकता है-
स्थल को ढालदार बनाकर
जल आवरण को हटाकर
वनों को काटकर
नदियों पर बाँध बनाकर व् वृक्षारोपण करके
9/10
संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है-
घास स्थल
बड़ी झीलें
सागर
वन
10/10
सौर उर्जा किससे प्राप्त होती है?
चंद्रमा
समुद्र
सूर्य
हवा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad