जीव विज्ञान क्विज - 19

1/10
ताजमहल को क्षति पहुँच रही है-
यमुना में बाढ़ से
अधिक ताप पर संगमरमर के अपघटन द्वारा
मथुरा तेल शोधनशाला से निकलने वाले प्रदूषकों से
उपरोक्त किसी से भी नहीं
2/10
डी. डी. टी. होता है-
प्रतिजैविक
जैव अपघटनीय प्रदूषक
अजैव अपघटनीय प्रदूषक
उपरोक्त कोई नहीं
3/10
सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से होता है-
फेफड़े का कैंसर
मुख का कैंसर
त्वचा का कैंसर
यकृत का कैंसर
4/10
तेज़ाब वर्षा पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है-
कार्बन मोनोक्साईड व कार्बन डाईआक्साईड
कार्बन डाईआक्साईड एवं नाईट्रोजन
ओजोन एवं कार्बन डाईआक्साईड
नाईट्रस आक्साईड एवं कार्बन डाईआक्साईड
5/10
सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है-
धुआं
सल्फर डाईआक्साईड
कार्बन डाईआक्साईड
कार्बन मोनोक्साईड
6/10
उर्वरक के अत्याधिक प्रयोग से होता है-
मृदा प्रदूषण
जल प्रदूषण
वायु प्रदूषण
उपरोक्त सभी
7/10
पर्यावरण सरंक्षण के लिए कौन सी अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी कार्य कर रही है?
नासा
यु. एन. ओ.
ग्रीनपीस
चिपको
8/10
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं-
बैक्टीरीया
शैवाल
आर्सेनिक
विषाणु
9/10
मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है-
फिजिओलोजी
एनोटोमी
बायोकेमिस्ट्री
डेर्मेटोलोजी
10/10
जनसँख्या का अध्ययन कहलाता है-
जीवाश्म विज्ञान
कार्टोग्राफी
जीयोग्राफी
डेमोग्राफी
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad