रसायन विज्ञान क्विज - 5

1/10
गोबर गैस में मुख्यत: होता है-
मीथेन
एथिलीन
एसिटीलीन
कार्बन मोनो आक्साईड
2/10
एल. पी. जी. में कौन-सी गैस मुख्य रूप से होती है?
मीथेन
कार्बन डाई आक्साईड
ब्युटेन
एथेन
3/10
बायोगास संयंत्र से निष्काषित निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है?
ब्युटेन
प्रोपेन
मीथेन
एथेन
4/10
L. P. G. का मुख्य घटक है-
मीथेन
ईथेन
पेंटेन
ब्यूटेन
5/10
L. P. G. का पूरा नाम-
लिक्विड पेट्रोलियम गैस
लिक्विफाईड पेट्रोलियम गैस
लेडेड पेट्रोलियम गैस
लो पेट्रोलियम गैस
6/10
निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरण प्रदूषण करता है?
हाईड्रोजन
कोयला
डीजल
केरोसिन
7/10
राकेट को चलाने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं-
बायोमास
कोक
प्रणोदक
कोल गैस
8/10
कोयले की विभिन्न किस्मों में से कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है-
पीट
लिग्नाईट
बिटुमिन्स
एन्थ्रासाईट
9/10
'भूरा कोयला' के नाम से जाना जाता है-
पीट
लिग्नाईट
बिटुमिन्स
एन्थ्रासाईट
10/10
तत्वों का सबसे पहला वर्गीकरण किसने किया था?
लोथर मेयर
न्युलेंड्स
मेंडेलीफ
डाबराईनर
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad