रसायन विज्ञान क्विज - 8

1/10
पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है?
लौह
एल्युमिनियम
ताम्बा
जस्ता
2/10
जंग लगने पर लोहे का भार-
बढ़ता है
घटता है
कोई परिवर्तन नहीं होता
परिवर्तित होता है
3/10
लोहे का शुद्ध रूप है-
कच्चा लोहा
पिटवां लोहा
ढलवां लोहा
स्टील
4/10
स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए मिलाई जाती है-
कार्बन की मात्रा
मैगनीज की मात्रा
सिलिकोन की मात्रा
क्रोमियम की मात्रा
5/10
कांसा मिश्रित धातु है-
ताम्बा एवं टिन का
ताम्बा एवं चांदी का
ताम्बा एवं जस्ता का
ताम्बा एवं सीसा का
6/10
निम्न में विद्युत् का सबसे अच्छा चालक है-
लोहा
सिलिकोन
कोपर
सिरामिक
7/10
मानव शरीर में ताम्बा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन-सी बीमारी होती है?
सिड्रोसिस
रक्ताल्पता
घेंघा
विल्सन बीमारी
8/10
राज्यस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध हैं?
ताम्बा
लोहा
अभ्रक
जस्ता
9/10
निम्न धातुओं में से लोहे पर किसकी परत चढ़ाना 'गेल्वानाजिंग कहलाती है?
जस्ता
ताम्बा
कैडमियम
टिन
10/10
सोने को कठोर बनाने के लिए उसमे क्या मिलाया जाता है-
लोहा
निकेल
ताम्बा
सीसा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad