भौतिक विज्ञान क्विज - 12

1/10
एक खगोलीय इकाई सम्बंधित है -
सूर्य एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से
चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच की दूरी से
सूर्य एवं चंद्रमा के बीच की दूरी से
उपरोक्त में से कोई नहीं
2/10
निम्नलिखित में से एक सदिश राशि नहीं है ?
संवेग
वेग
कोणीय वेग
द्रव्यमान
3/10
अदिश राशि है -
उर्जा
बल आघूर्ण
संवेग
उपरोक्त सभी
4/10
अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है -
जड़त्व आघूर्ण
द्रव्यमान का सरंक्षण नियम
विश्राम जड़त्व
गति का तीसरा नियम
5/10
जाड़े की रातों में अत्यधिक ठण्ड पड़ने पर पानी की पाईप फट जाती है, क्योंकि -
जमने के बाद पानी का घनत्व कम हो जाता है
जमने के बाद पानी कठोर हो जाता है अत: उसकी यह कठोरता पाईप को तोड़ देती है
जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है
कांच ऊष्मा का कुचालक है
6/10
एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आया है तब जहाज का स्तर -
पहले जितना होगा
थोडा ऊपर आएगा
थोडा नीचे आएगा
ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है
7/10
बर्फ पानी में तैरती है, परन्तु एल्कोहोल में डूब जाती है, क्योंकि -
पानी एल्कोहल की अपेक्षा पारदर्शी होता है
बर्फ पानी के जमने से बनती है
बर्फ ठोस है जबकि एल्कोहल द्रव है
बर्फ पानी से हल्की होती है तथा एल्कोहल से भारी होती है
8/10
वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है -
उपकेंद्र्ण
अपोहन
अपकेन्द्र्ण
विसरण
9/10
लोलक की आवर्तकाल -
द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है
तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है
समय के ऊपर निर्भर करता है
10/10
लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती हैं
कुंडली में घर्षण के कारण
लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई में लगा हुआ समय बढ़ जाता है
गर्मी में लोलक का भर बढ़ जाता है
गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad