भौतिक विज्ञान क्विज - 14

1/10
जब किसी वस्तु को ठंडा किया जाता है तो उसके अणुओं -
की उर्जा बढ़ जाती है
की चाल घट जाती है
का द्रव्यमान बढ़ जाता है
उष्मीय उर्जा बढ़ गयी है
2/10
किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
रमफोर्ड
जूल
डेवी
सेल्सियस
3/10
SI सिस्टम में तापमान की इकाई है -
केल्विन
डिग्री सेल्सियस
डिग्री सेंटीग्रेट
डिग्री फारेनहाईट
4/10
मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4 डिग्री F है, इसके बराबर डिग्री C में तापक्रम है -
40.16
36.89
35.72
32.36
5/10
ऊनी कपडे सूती वस्त्रों की अपेक्षा अधिक गर्म होते हैं, क्योंकि वे -
ताप के अच्छे शोषक होते हैं
ताप के अच्छे वितरक होते हैं
सूती वस्त्रों से भारी होते हैं
ताप के अच्छे रोधक होते हैं
6/10
थर्मस फ्लास्क के अविष्कारक हैं -
डिवार
स्टीफन
किर्चोफ़
न्यूटन
7/10
ठोस से द्रव में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं -
गलन
वाष्पन
क्वथन
इनमें से कोई नहीं
8/10
दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक -
घटेगा
बढेगा
अपरिवर्तित रहेगा
कभी घटेगा कभी बढेगा
9/10
पानी कब उबलता है ?
जब इसका वाष्प दाब एक ग्राम प्रति वर्ग से.मी. होता है
जब इसका वाष्प दाब पारे के 76 से.मी. के बराबर होता है
जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है
जब पानी का तापमान 100 डिग्री C तक पहुँच जाता है
10/10
ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं -
वाष्पीकरण
हिमीकरण
पिघलना
उर्ध्वपातन
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad