भौतिक विज्ञान क्विज - 17

1/10
धुप के चश्मे की क्षमता होती है -
0 डायोप्टर
1 डायोप्टर
2 डायोप्टर
4 डायोप्टर
2/10
एक उत्तल लेंस का फोक्सांतर 25 से.मी. है, उसकी क्षमता होगी -
+ 2D
+ 4D
- 2D
- 4D
3/10
एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 0.2 मीटर है, इसकी क्षमता होगी -
+ 2D
- 2D
- 4D
+ 5D
4/10
प्रिज्म में प्रकाश के विभिन्न रंगों का विभाजन कहलाता है -
प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का विवर्तन
प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
5/10
प्रकाश का निम्न में से कौन-सा रंग प्रिज्म में होकर सबसे कम अपसारित होता है ?
लाल
हरा
बेंगनी
पीला
6/10
निम्न में से कौन-सा प्राथमिक रंग नहीं है ?
हरा
नीला
लाल
पीला
7/10
लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा -
लाल
हरा
नीला
पीला
8/10
सबसे कम तरंगदेधर्य वाला प्रकाश होता है -
लाल
पीला
नीला
बैंगनी
9/10
कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लाया जाता है ?
उत्तल
अवतल
वर्तुलाकार
समान मोटाई का
10/10
दृष्टि पटल पर बना प्रतिबिम्ब होता है -
वस्तु के बराबर लेकिन उल्टा
वस्तु से छोटा लेकिन सीधा
वस्तु के बराबर लेकिन सीधा
वस्तु से छोटा लेकिन उल्टा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad