भौतिक विज्ञान क्विज - 8

1/10
यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता, तो उसकी दृष्टि में कौन सा दोष होगा?
दूर दृष्टि
निकट दृष्टि
दृष्टि वैषम्य
इनमे से कोई नहीं
2/10
दृष्टिदोष मायोपिया वाला व्यक्ति देख सकता है क्योंकि-
नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
दूर स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
नजदीक एवं दूर स्थित वस्तुओं दोनों को स्पष्ट रूप से
न ही नजदीक की और न ही दूर स्थित वस्तुओं को स्पष्ट रूप से
3/10
दूरबीन क्या है?
दूर की वस्तु देखी जाती है
नजदीक की वस्तु देखी जाती है
पानी की गहराई मापी जाती है
इनमें से कोई नहीं
4/10
दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को-
दूर की वस्तुएं दिखाई नहीं देती हैं
निकट की वस्तुएं दिखाई नहीं देती हैं
वस्तुएं तिरछी दिखाई देती हैं
वस्तुएं उल्टी दिखाई देती हैं
5/10
निकट दृष्टि दोष की रोग मुक्ति होती है-
उत्तल लेंस द्वारा
अवतल लेंस द्वारा
सिलिंडरी लेंस द्वारा
उपरोक्त कोई नहीं
6/10
तारे टिमटिमाते हैं-
अपवर्तन के कारण
परावर्तन के कारण
ध्रुवण के कारण
प्रकीर्ण के कारण
7/10
प्रतिरोध का मात्रक है-
एम्पीयर
कुलाम
हेनरी
ओम
8/10
ओम का नियम क्या परिभाषित करता है?
प्रतिरोध
केवल धारा
केवल वोल्टता
धारा और वोल्टता दोनों
9/10
फैराडे का नियम सम्बंधित है-
विद्युत अपघटन से
गैसों के दाब से
विद्युत विच्छेदन से
विद्युत प्रसार से
10/10
न्यूट्रान की खोज की थी-
रदरफोर्ड
थामसन
चेडविक
न्यूटन
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad