भूगोल सामान्य ज्ञान क्विज -17

1/10
हिमाचल प्रदेश में स्थित दर्रा है-
शिपकी ला
जोजिला
नाथुला
जेलेप्ला
2/10
'जवाहर सुरंग ' नाम किस प्राकृतिक पर्वतीय दर्रे को दिया गया है?
पीरपंजाल दर्रा
बुन्दिल पीर दर्रा
बनिहाल दर्रा
शिपकी ला दर्रा
3/10
नाथुला ला दर्रा किस राज्य में स्थित है?
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश
सिक्किम
मणिपुर
4/10
बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
सिक्किम
मणिपुर
उत्तराखंड
अरुणाचल प्रदेश
5/10
खैबर का दर्रा कहाँ है?
भूटान
बांग्लादेश
भारत
पाकिस्तान
6/10
निम्नलिखित नदियों में से कौन एक 'विनाशक नदी' कहलाती है?
नर्मदा
तापी
कोसी
दामोदर
7/10
निम्नलिखित में से कौन नदी 'बंगाल का शोक' कहलाती है?
सोन
गंडक
हुगली
दामोदर
8/10
महानदी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती हैं?
रामगढ़, गुम्बद से
पंचमढ़ी पहाड़ी से
ग्वाल पहाड़ी से
अमरकंटक पहाड़ी से
9/10
सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करने वाली नदियाँ हैं-
गंगा और ब्रह्मपुत्र
गंगा और झेलम
सिन्धु और झेलम
गंगा और सिन्धु
10/10
अलकनंदा के साथ वह नदी कौन सी है, जिनका संगम रुद्रप्रयाग स्थित है?
भागीरथी
मन्दाकिनी
नंदाकिनी
धौलीगंगा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad