भूगोल सामान्य ज्ञान क्विज -3

1/10
कौन सा ग्रह सर्वाधिक गैसों से घिरा हुआ है?
बृहस्पति
प्लूटो
यूरेनस
वीनस
2/10
सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह कोन सा है
बुध
शुक्र
मंगल
पृथ्वी
3/10
पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है-
डीमोस
चंद्रमा
टाईटन
लापेट्स
4/10
एक कैलेंडर वर्ष में अधिक से अधिक कितने ग्रहण हो सकते हैं?
5
7
9
11
5/10
चंद्रग्रहण का कारण है-
पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चंद्रमा का आना
पृथ्वी एवं चंद्रमा के बीच सूर्य का आना
सूर्य एवं चंद्रमा के बीच पृथ्वी का आना
उपर्युक्त में सभी
6/10
पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुम्बकीय पदार्थ है-
ग्रेनाईट
बैसाल्ट
निकेल
डायोराईट
7/10
'स्थल मंडल' का तात्पर्य है-
पृथ्वी का आंतरिक भाग
पृथ्वी का मध्यवर्ती भाग
पृथ्वी का उपरी भाग
पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
8/10
स्थलमंडल में सम्मिलित है-
केवल उपरी भू-पटल
उपरी भू-पटल तथा निचली भू-पटल दोनों
उपरी भू-पटल, निचली भू-पटल तथा मेंटल का ठोस उपरी भाग
इनमें से कोई नहीं
9/10
ट्रोपिक ऑफ़ कैंसर निम्न में से क्या है?
एक प्रकार की रक्त सम्बंधी बीमारी
कैंसर की रोकथाम का एक वैज्ञानिक उपकरण
23 1/2 डिग्री उतरी अक्षांश रेखा
23 1/2 डिग्री दक्षिणी अक्षांश रेखा
10/10
'ग्रीनविच रेखा' से तात्पर्य है-
0 डिग्री
0 डिग्री देशांतर
180 डिग्री पूर्वी देशांतर
180 डिग्री पश्चिमी देशांतर
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad