भूगोल सामान्य ज्ञान क्विज -5

1/10
'भूकंप मूल' वह स्थान होता है जहाँ-
धरातल पर भूकंपीय लहरों का सर्वप्रथम ज्ञान होता है
जहाँ से भूकंप की उत्पत्ति होती है
जहाँ से भूकंप की उत्पति के पश्चात उसकी लहरें ठीक नीचे स्थित स्थान तक यात्रा करके पुन: वापस लौट आती हैं
उपर्युक्त में से कोई नहीं
2/10
सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन है?
ज्वालामुखी
भूकंप
चक्रवात
प्रतिचक्रवात
3/10
'सुनामी' किस भाषा का शब्द है?
जर्मन
पुर्तगाली
जापानी
चीनी
4/10
रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है?
वायु की आर्द्रता
वायु का वेग
भूकंप की तीव्रता
तरल का घनत्व
5/10
'सिस्मोग्राफ' किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?
सागरीय तरंगों को
ज्वार-भाटे को
भूकंपीय तरंगों को
इनमें से कोई नहीं
6/10
निम्नलिखित में से किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है?
भूकंप
ओजोन गैस
ज्वालामुखी
नदियाँ
7/10
वह कौन सा महाद्वीप है, जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
आस्ट्रेलिया
अन्टार्कटिका
अफ्रीका
यूरोप
8/10
विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते है-
प्राचीन पठारी क्षेत्रों में
गहन सागरीय मैदानों में
नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्रों में
मैदानी क्षेत्रों में
9/10
विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपेक्सी कहाँ स्थित है?
जापान
फिलिपिन्स
इक्वेडोर
हवाई द्वीप
10/10
मृत ज्वालामुखी किलिमंजारो किस देश में स्थित है?
इटली
तंजानिया
मेक्सिको
सं. रा. अ.
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad