भारतीय इतिहास क्विज - 15

1/10
ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया ?
1753 ई.
1793 ई
1762 ई.
1803 ई.
2/10
रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागू की गयी थी ?
1816 ई.
1818 ई.
1820 ई.
1822 ई.
3/10
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई ?
लार्ड डफरिन के
लार्ड लिटन के
लार्ड मेयो के
लार्ड रिपन के
4/10
भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन नगरों के बीच हुआ ?
हावड़ा और श्रीरामपुर
बम्बई और थाणे
मद्रास और गुंटूर
दिल्ली और आगरा
5/10
भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है ?
चार्ल्स ग्रांट
मार्शमैन
विलियम जोन्स
जॉन मार्शल
6/10
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
सैयद अहमद खां
मुहम्मद इकबाल
मुहम्मद अली
इनमें से कोई नहीं
7/10
संवाद कोमुदी' पात्र के संपादक थे?
राजा राममोहन राय
इश्वर चन्द्र विद्यासागर
रवीन्द्रनाथ टैगोर
बंकिम चन्द्र चटर्जी
8/10
ब्रह्म समाज' का प्रारंभिक नाम था-
ब्रहम सभा
आत्मीय सभा
a और b दोनों
धर्म सभा
9/10
स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम था -
अभिशंकर
गौरी शंकर
दया शंकर
मूल शंकर
10/10
प्रार्थना समाज' की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई ?
केशवचंद्र सेन
देवेन्द्रनाथ टैगोर
गोपाल हरि देशमुख
गोपाल हरि देशमुख
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad