भारतीय इतिहास क्विज - 19

1/10
महात्मा गाँधी के राजनितिक गुरु थे-
मदन मोहन मालवीय
बाल गंगाधर तिलक
लाला लाजपत राय
गोपाल कृष्ण गोखले
2/10
माय एक्सपेरिमेंट विद ट्रुथ' के रचनाकार है -
महात्मा गाँधी
मौलाना आज़ाद
जवाहर लाल नेहरु
जय प्रकाश नारायण
3/10
किसे लोकप्रिय नाम 'लाल कुर्ती' के रूप में जाना जाता है ?
कांग्रेस समाजवादियों को
आज़ाद हिन्द फौज के सदस्यों को
खुदाई खिदमतगारों को
रानी गोडिनल्यु द्वारा नीहित लोगों को
4/10
चोरी-चौरा नामक प्रसिद्ध स्थल कहाँ है ?
गोरखपुर
लखनऊ
इलाहाबाद
आगरा
5/10
गाँधी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?
एक बार
दो बार
तीन बार
चार बार
6/10
भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया था -
बी. आर. अम्बेडकर
जवाहर लाल नेहरु
महात्मा गाँधी
इनमें से किसी ने भी नहीं
7/10
करो या मरो' का मन्त्र किसने दिया ?
पी. सी राय
जे.सी. बोस
सी.वी. रमण
महात्मा गाँधी
8/10
महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
1915
1917
1916
1918
9/10
इन्कलाब' का नारा किसने दिया ?
सुभाष चन्द्र बोस
चंद्रशेखर आज़ाद
भगत सिंह
मोहम्मद इकबाल
10/10
इन व्यक्तियों में से कौन केबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
विलियम वुड
पैथिक लोरेन्स
स्टेफोर्ड क्रिस्प
ए. वी. अलेक्जेंडर
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad