भारतीय अर्थव्यवस्था क्विज - 2

1/10
हवाला क्या है?
विदेशी मुद्रा का अवैध कारोबार
कर वंचन
शेयरों का अवैध व्यापार
किसी विषय का पूर्ण विवरण
2/10
सॉफ्ट करेंसी से तात्पर्य है-
वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा अधिक हो
वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति तथा मांग दोनों स्थिर हो
इनमें से कोई नहीं
3/10
अर्थव्यवस्था की वैसी स्थिति जिसमे मुद्रा स्फीति के साथ मंदी की स्थिति होती है, कहलाती है-
इन्फ्लेशन
स्टैगफ्लेशन
एमोटाईजेशन
रिफलेशन
4/10
मुद्रा स्फीति से बाज़ार की वस्तुएं-
सस्ती हो जाती हैं
महंगी हो जाती हैं
बिल्कुल नहीं मिलती हैं
प्रचुरता में मिलती हैं
5/10
भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारंभ हुआ था?
1542 ई.
1601 ई.
1680 ई.
1806 ई.
6/10
भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है-
खाद्यानों के आयात पर
लौह-इस्पात के आयात पर
पेट्रोलियम के आयात पर
तकनीकी ज्ञान के आयात पर
7/10
काली मुद्रा की सबसे मान्य परिभाषा है-
यह गैर कानूनी आय है
यह वह आय है जिस पर कर अपवंचन नहीं हुआ है
यह बिना बताई गई एवं छिपाई गई आय है
यह ऐसी आय है जिसका ओचित्य नहीं है
8/10
अब तक भारतीय रूपये का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चुका है?
एक बार
दो बार
तीन बार
चार बार
9/10
भारतीय रुपये का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्यन किया गया था?
1949 ई. में
1966 ई. में
1991 ई. में
1994 ई. में
10/10
भारत का सबसे बड़ा बैंक है-
भारतीय रिज़र्व बैंक
भारतीय स्टेट बैंक
बैंक ऑफ़ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad