भारतीय अर्थव्यवस्था क्विज - 9

1/10
'मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है' - यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की ?
मार्शल
क्राउथर
क्रोउमर
हेन्सन
2/10
मुद्रास्फीति किस कारण से होती है ?
उत्पादन में ह्रास
मुद्रा पूर्ति में वृद्धि तथा उत्पादन में ह्रास
उत्पादन में वृद्धि
मुद्रापूर्ति में वृद्धि
3/10
भारतीय रिजर्व बैंक की लेखा वर्ष की अवधि क्या है ?
अप्रैल से मार्च
जुलाई से जून
जनवरी से दिसम्बर
अगस्त से जुलाई
4/10
10 रु. के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
वित्त सचिव भारत सरकार
वित्त मंत्री, भारत सरकार
गवर्नर, भारतीय स्टेट बैंक
गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
5/10
बैंक ऑफ़ बडौदा के साथ विजया बैंक और देना बैंक का समामेलन कब से लागू हुआ था ?
1 अप्रैल, 2018
1 जनवरी, 2019
1 अप्रैल, 2019
1 जून, 2019
6/10
एक रूपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ?
वित्त मंत्री
RBI के गवर्नर
वित्त मंत्रालय के सचिव
इनमें से कोई नहीं
7/10
भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं -
आर.बी.आई. द्वारा
राज्य सरकारों द्वारा
व्यापारिक बैंकों द्वारा
सेबी द्वारा
8/10
भारत में मौद्रिक निति किसके द्वारा बनाई और लागू की जाती है ?
केंद्र सरकार
एसोचैम
भारतीय रिजर्व बैंक
फिक्की
9/10
भारत किसका आयात नहीं करता है ?
लौह-अयस्क
पेट्रोलियम
मशीनरी
सोना
10/10
भारतवर्ष का प्रथम हाईडल पावर प्रोजेक्ट कौन-सा है ?
केरल स्थित पेलिवासल
आंध्र प्रदेश स्थित निजामनगर
तमिलनाडु स्थित पायकारा
कर्णाटक स्थित शिवासमुद्र्म
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad