भारतीय राजव्यवस्था क्विज - 11

1/10
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' तथा 'धर्म निरपेक्ष' शब्द किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गये?
24वें
25वें
42वें
44वें
2/10
भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
24 अप्रैल, 1993
24 अप्रैल, 1994
24 मई, 1993
24 मई, 1994
3/10
2 अक्टूबर, 1959 को भारत में पंचायती का शुभारंभ निम्नलिखित में से कहाँ पर किया गया है?
नागौर (राज्यस्थान)
राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)
सीतामढ़ी (बिहार)
आलिगढ़ (उत्तर प्रदेश)
4/10
केंद्र और राज्य के बीच धन के बंटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है?
योजना आयोग
प्रधानमंत्री
संसद
वित्त आयोग
5/10
राज्यों के कर भाग को निर्धारित करने का अधिकार किसके पास है?
संघीय मंत्रिमंडल
नीति आयोग
वित्त मंत्री
वित्त आयोग
6/10
वित्त आयोग के अध्यक्ष के अतिरिक्त कितने सदस्यों की व्यवस्था है?
3
4
5
कोई सीमा नहीं
7/10
भारतीय पुलिस सेवा का प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना कब हुई?
मसूरी
माउंट आबू
नागपुर
हैदराबाद
8/10
अखिल भारतीय सेवाओं की नियुक्ति की जाती है-
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा
राष्ट्रपति द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
संसद द्वारा
9/10
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
संसद
भारत के मुख्य न्यायाधीश
राष्ट्रपति
प्रवर समिति
10/10
भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है?
रूस
अमेरिका
ब्रिटेन
फ्रांस
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad