भारतीय राजव्यवस्था क्विज - 18

1/10
लोकसभा के पिता के रूप में जाने जाते हैं -
जी.वी. मावलंकर
एम्. ए. अयंगर
एम्. ए. अयंगर
नीलम संजीव रेड्डी
2/10
निम्नलिखित में से कौन लोकसभा की पहली महिला स्पीकर थी ?
स्पीकर
भारत के राष्ट्रपति
भारत के प्रधानमंत्री
इनमें से कोई नहीं
3/10
निम्नलिखित में से कौन लोकसभा की पहली महिला स्पीकर थी ?
सरोजिनी नायडू
शन्नो देवी
मीरा कुमार
रीता फ़रिया
4/10
किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है -
अटोर्नी जनरल
एडवोकेट जनरल
स्लिसिटर जनरल
विधि विभाग का महासचिव
5/10
भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है -
लोकसभा अध्यक्ष को
प्रधानमंत्री को
वित्त मंत्री को
राष्ट्रपति को
6/10
संसद की कितने प्रकार की समितियां होती हैं ?
स्थायी समिति
तदर्थ समिति
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
7/10
लोकसभा समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
20
22
28
30
8/10
न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है ?
उच्च न्यायालय
उच्चतम न्यायालय
राष्ट्रपति
लोकसभा
9/10
भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय है -
मद्रास उच्च न्यायलय
मद्रास उच्च न्यायलय
इलाहबाद उच्च न्यायालय
बम्बई उच्च न्यायालय
10/10
अंडमान व निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है ?
आंध्र प्रदेश
कलकत्ता
मद्रास
उडीसा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad