Army Clerk - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021

 

इंडियन आर्मी क्लर्क - 2021, चयन प्रक्रिया, आयु एवं शैक्षणिक योग्यता, इग्ज़ैम पैटर्न और सीलेबस 

आर्मी क्लर्क में जाने के लिए हर एक उमीदवार इच्छा रखता है इसलिए आज हम आपको सैनिक क्लर्क के पद के लिए आवेदन कैसे करना है क्या आयु रहेगी, क्या शैक्षणिक योग्यता रहेगी, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और एग्जाम सिलेबस और पेटर्न के बारे में बतायेंगे I

Army Clerk - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021
Army Clerk - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021

आवेदनकर्ता की आयु और ऊंचाई  कितनी होनी चाहिए और फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा(written test) के बारे में बतायेंगे I  आगे इसमें हम जानेंगे कि कौन कौन से आवेदनकर्ता सैनिक क्लर्क की भर्ती में बोनस भी पा सकेंगेI सैनिक क्लर्क पद के लिए सारी जानकारी नीचे दी गयी है

शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अन्य योग्यतायें

युवाओं को सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर की भर्ती के बहुत से अवसर मिलते हैं, भारतीय सेना के बहुत से ऑफिस हैं जिनमे कार्य होता है जिसके लिए सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर की जरूरत होती हैI नीचे आपको सैनिक क्लर्क की शैक्षणिक योग्यता और आयु के बारे में विस्तार से बताया गया है-

आयु सीमा

सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर की भर्ती के लिए आयु सीमा 17 ½ और 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए I 17 ½ वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक आयु के युवा आवेदन नहीं कर सकते हैं I

शैक्षणिक योग्यता

यदि आवेदक के पास आर्मी क्लर्क पद के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता होगी तभी वो आर्मी क्लर्क के पद के आवेदन कर पायेगा क्यूंकि निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पर ही युवा आवेदन कर सकता है जो कि इस प्रकार है:-

1.      कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये हों I

2.      12वीं कक्षा किसी भी विषय (आर्ट्स,कॉमर्स,साइंस)  में पास होनी चाहिए और 60% या उससे अधिक होने चाहिए I प्रत्येक विषय में कम से कम 50 अंक होने अनिवार्य हैं I

3.      कोई भी डिप्लोमा या डीग्री (अगर हो तो) 

4.      बी.एस.सी. में अंग्रेजी और गणित के साथ ग्रेजुएट हैं तो आपकी 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% अंकों की रखी गयी शर्त समाप्त हो जाएगी I

5.      यदि युवा अकाउंट,बुक कीपिंग,इंग्लिश और गणित के बिना ग्रेजुएट है अर्थात किन्ही और विषयों में ग्रेजुएट है तो उनकी कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 40% या अधिक अंक होने चाहिए I

शारीरिक परीक्षण

आर्मी क्लर्क की शैक्षणिक योग्यता के बाद शारीरिक परिक्षण आता है जो कि पूरी तरह से आर्मी क्लर्क के पद के शारीरिक परीक्षण की तरह होता है जिसमे दौड़, बेलेंसिंग बीम, पुल अप्स और 9 फुट का गड्ढा कूदना पड़ता है I युवा को इस परीक्षण को पास करके ही आगे जाने का मौका मिलता है इसलिए इनको पास करना अनिवार्य है I इन परीक्षणों (TEST) को नीचे विस्तार से दिया गया है-

1.6 मील दौड़:-  इसमें केंडीडेट को सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ पास करनी होती है, जिसमे मैदान 400 मीटर का होता है और ट्रेक के 4 चक्कर लगाने होते हैं जिसके लिए सिर्फ 5 मिनट 45 सेकंड का समय दिया जाता है, जिसमे दो ग्रुप होते हैं, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर के केंडीडेट को इसमें पास होना जरूरी होता है क्यूंकि इसको पास करके ही आगे जाने का मौका मिलता है इसलिए कोशिश करें कि एक्सीलेंट ही आये I

समय (TIMING) ग्रुप (GROUP) दिए गये नंबर (NUMBER ALLOTTED)
5 मिनट 30 सेकंड तक ग्रुप I 60 अंक
5 मिनट 30 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक ग्रुप II 48 अंक

पुल अप्स

पुल अप्स अंक
10 पुल अप्स 40
09 पुल अप्स 33
08 पुल अप्स 27
07 पुल अप्स 21
06 पुल अप्स 16
06 से कम फेल

9 फीट गड्ढा कूदना :- पुल अप और दौड़ के अलावा केंडीडेट को 9 फीट का गड्ढा कूदना होता है I इस फ्जिक्ल टेस्ट में केंडीडेट को कोई मार्क्स नहीं मिलते लेकिन यह पास करना जरूरी है I 9 फीट का गड्ढा कूदने का कोई निश्चित क्रम नहीं है इसे दौड़ के पहले या बाद, कभी भी कराया जा सकता है, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य है क्यूंकि इसे पास करके ही आगे बढ़ा जा सकता है I

बेलेंसिंग बीम :- यह फिजिकल टेस्ट का अंतिम पडाव है I  इस टेस्ट को पास करने के भी कोई नंबर नहीं मिलते लेकिन यह टेस्ट भी पास करना भी अति अनिवार्य है I इसमें युवाओं को एक पतली पपट्टी पर शरीर को बेलेंस बनाके चलना होता है जो टेढ़ी-मेढ़ी होती है I इसका भी कोई निश्चित क्रम नहीं होता है यह दौड़ के बाद कभी भी कराई जा सकती है I

मेडिकल टेस्ट

शारीरिक टेस्ट पास करने बाद युवा को शारीरिक मेडिकल परीक्षण पास करना होता है I मेडिकल टेस्ट के लिए किसी भी दिन बुलाया जा सकता है जिसमे युवा के शरीर के सारे अंगों की जांच होती है I इस टेस्ट में पास होकर ही युवा को एडमिट कार्ड दिया जाता है I यदि युवा किसी वजह से मेडिकल टेस्ट में अनफिट पाया जाता है तो उसे एक हफ्ते के अंदर उसे दोबारा अपने अनफिट अंग की जांच करानी होती है, यदि जांच के बाद उसे फिट पाया जाता है तो फिर उसे लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया जाता है I

लिखित परीक्षा

फिजिकल और मेडिकल में पूरी तरह पास होने के बाद केंडीडेट को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह परीक्षा मेडिकल टेस्ट के 1 या 2 महीने बाद होती हैI इसमें भी  केंडीडेट का उत्तीर्ण होना बहुत अनिवार्य है, इसके बाद लिखित परीक्षा में मिले अंकों और फिजिकल में पास अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, जो मेरिट में स्थान पाते हैं उन्हें फिर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है I

लिखित परीक्षा में कुछ प्रमाण पत्रों जैसे रिलेशनशिप,राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों और N.C.C. प्रमाण पत्र धारकों को बोनस भी दिए जाते हैंI जो इस प्रकार हैं:-

प्रमाण पत्र बोनस मार्क्स
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी 20
N.C.C. ‘A’ 5
N.C.C. ‘B’ 10
N.C.C. ‘C’ 15
रिलेशनशिप प्रमाण पत्र 20
O+ कम्प्यूटर सर्टिफिकेट 15

टिप्पणी(REMARK): NCC ‘C’ प्रमाण पत्र धारकों को छूट प्राप्त है

सैनिक क्लर्क एग्जाम पेटर्न

विषय प्रश्न अंक
पार्ट-1
सामान्य ज्ञान 05 20
सामान्य विज्ञान 05 20
गणित 10 40
कम्प्यूटर विज्ञान 05 20
पार्ट-2
सामान्य अंग्रेजी 25 100
कुल 50 200
न्यूनतम पास अंक 8

सैनिक क्लर्क एग्जाम सिलेबस

केंडीडेट को आर्मी क्लर्क के टेस्ट की तैयारी करने के लिए एग्जाम सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकें I हम आपको आर्मी क्लर्क के सिलेबस के बारे में बतायेंगे I टेस्ट में जो टॉपिक आएंगे आपको उनमें से क्या क्या अध्ययन करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है I

पार्ट-1

     I.            जनरल नॉलेज

   II.            जनरल साइंस

 III.            मैथ्स

 IV.            कम्यूटर विज्ञान

पार्ट-2

   V.            इंलिश

 

आर्मी क्लर्क सामान्य ज्ञान (GK) सिलेबस

सामान्य ज्ञान

भारत और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाई

 भारतीय इतिहास के इतिहास और स्थल, राष्ट्रीय आंदोलन

राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरता पुरस्कार, नोबल पुरस्कार

सौर प्रणाली, अंतरिक्ष अन्वेषण, और पृथ्वी

प्रमुख चोटियों, रेगिस्तान, नदियों, झीलें और प्रसिद्ध झरने,

 भौगोलिक: सबसे बड़ा और सबसे लंबा आदि 

भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें, खगोलीय शर्तें, कानूनी शर्तें और Misc. शर्तें

संस्था और अनुसंधान स्टेशन भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय कस्बों, राज्यों और केंद्रों, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनों, भारत और दुनिया के त्योहारों, भारतीय समाचार एजेंसियों और दैनिक समाचार पत्रों, आविष्कार और खोजों, महाद्वीपों और उप महाद्वीपों, पर्यावरण, धार्मिक समुदायों और प्रमुख भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिनों, भारत के संविधान, पौधों और जानवरों की दुनिया, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, पुस्तकों और लेखकों, वर्तमान मामलों, कौन, किसका आदि I

आर्मी क्लर्क सामान्य विज्ञान सिलेबस

मानव शरीर से सम्बंधित

खाद्य और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग

मौलिक और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के आधार पर

भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषय शामिल हैं

चिकित्सा शर्तें

वैज्ञानिक शर्तें

आर्मी क्लर्क गणित सिलेबस

वर्ग, आयत

एकात्मक विधि(Unitary method))

समय, काम और दूरी

सरल ब्याज

संख्या

एलसीएम और एचसीएफ

दशमलव, अंश

वर्ग जड़ें(Square roots)

प्रतिशत

औसत

अनुपात

लाभ और हानि

साझेदारी(Partnership)

रेखाएं और कोण, चतुर्भुज, समानांतर और सर्कल

चतुर्भुज समीकरण

बुनियादी संचालन(Basic operations) और फेक्टराईजेशन

समानांतर और मंडलियों (Parallelograms)के क्षेत्र और परिधि

कम्प्यूटर विज्ञान

कंप्यूटर सिस्टम –, कंप्यूटर के बुनियादी अनुप्रयोग, कंप्यूटर सिस्टम के घटक - केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई (सीपीयू), कंप्यूटर की विशेषताएं, विजुअल डिस्प्ले यूनिट (वीडीयू), कीबोर्ड।

मेमोरी की अवधारणा –प्राथमिक और माध्यमिक स्मृति(primary and secondary memory), रैम और रोम, स्मृति की इकाइयां - बाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट।

इनपुट/आउटपुट डिवाइस माउस, जॉय स्टिक, स्कैनर, माइक्रोफोन, ओसीआर, एमआईसीआर, लाइट पेन, बार कोड रीडर, डिजिटल कैमरा, प्रिंटर, स्पीकर, प्लॉटर I

एमएस –विंडोजएक ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके कार्यों की बुनियादी अवधारणा।

एमएस-एक्सेल - स्प्रेडशीट, वर्कशीट और वर्कबुक की अवधारणा, वर्कशीट बनाना और सहेजना, बदलते रंग, आकार, फ़ॉन्ट, टेक्स्ट के संरेखण, स्प्रेडशीट के साथ काम करना: ऑटो फिल का उपयोग करके नंबर, टेक्स्ट, डेट/टाइम, ऑटो फिल का उपयोग करके श्रृंखला, कोशिकाओं, पंक्तियों और स्तंभों को डालने या हटाने या हटाने सहित एक वर्कशीट को संपादित करना।

एमएस पावर प्वाइंट - प्रस्तुति ग्राफिक्स का परिचय, स्लाइड शो की अवधारणा को समझना, स्लाइड के बुनियादी तत्व, विभिन्न प्रकार के स्लाइड लेआउट, एक प्रस्तुति का निर्माण और बचत, एक स्लाइड के विभिन्न दृश्य: सामान्य दृश्य, स्लाइड सॉर्टर व्यू और स्लाइड शो, संपादन और एक स्लाइड स्वरूपण: शीर्षक, उपशीर्षक, पाठ, पृष्ठभूमि, वाटरमार्क जोड़ना; हेडर और फूटर्स, नंबरिंग स्लाइड्स ।

अंग्रेजी

GRAMMAR: -

1.      Part of Speech

                                            i.            Noun and pronoun

                                           ii.            Articles

                                         iii.            Preposition

                                         iv.            Conjunction and modal

                                           v.            Adjectives

2.      Verbs

                                            i.            Present and past forms

                                           ii.            Simple and continuous forms

                                         iii.            Future time reference

                                         iv.            Perfect forms

3.      Sentence structure

                                            i.            Affirmative and interrogative sentences

                                           ii.            Use of phrases

                                         iii.            Active and passive voice

                                         iv.            Direct and Indirect speech

4.      Others

                                            i.            One word substitute

                                           ii.            Idiom and phrases

                                         iii.            Antonyms and synonyms

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.