Agniveer Army GD - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2022

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, आयु एवं शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और सीलेबस 

भारतीय सेना ने हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी अग्निपथ योजना के तहत एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है की अग्निपत योजना 2022 के अंतर्गत आप इंडियन आर्मी अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2022 के लिए इंडियन आर्मी आग्निवीर भर्ती – 2022, के लिए online आवेदन कर सकते हैं। भारत के 10वीं 12वीं पास योग्य अभ्यार्थी जो देश सेवा करने के इच्छुक हैं, वे भारतीय सेना की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी जांच कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट Joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं।

Agniveer Army GD - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2022


इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, आवश्यक तिथियाँ

इग्ज़ैम ईवेंट आवशयक तिथियाँ
अधिसूचना दिनांक 20/06/2022
आवेदन शुरू तिथि 01/07/2022
अंतिम तिथि 30/07/2022
ऐड्मिट कार्ड 05/08/2022

शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अन्य योग्यतायें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को 10 वीं की परीक्षा में कम से कम 45 फीसदी और हर विषय में 33 फीसदी नंबरों से पास होना चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। यह आयु सीमा वर्ष 2022-2023 के लिए मान्य है।

शारीरिक फिटनेस परीक्षा (PFT)

Indian Army General Duty की चयन प्रक्रिया में शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते हैं, जिसमे दौड़, पुल अप्स, बेल्लेंसिंग वीम और 9 फीट का गड्ढा कूदना पड़ता है, इन सब में पास होना जरूरी है क्यूंकि इनको पास करके ही कैंडिडेट को चयन प्रक्रिया में आगे जाने का मौका मिलता है I आवेदक ध्यान रखे की फिजिकल टेस्ट में मिलने वाले नंबर बहुत जरूरी होते हैं, क्यूंकि फाईनल मेरिट में फिजिकल में मिले मार्क्स भी जुड़ते हैं I यह फिजिक्ल 100 अंकों का होता है इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें I

1.6 मील दौड़: - केंडीडेट को सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ पास करनी होती है, जिसमे मैदान 400 मीटर का होता है और ट्रेक के 4 चक्कर लगाने होते हैं जिसके लिए सिर्फ 5 मिनट 45 सेकंड का समय दिया जाता है, जिसमे दो ग्रुप होते हैं, सैनिक जी डी के केंडीडेट को इसमें पास होना जरूरी होता है क्यूंकि इसको पास करके ही आगे जाने का मौका मिलता है इसलिए कोशिश करें कि एक्सीलेंट ही आये I

समय और अंक

समय (TIMING) ग्रुप (GROUP) दिए गये नंबर (NUMBER ALLOTTED)
5 मिनट 30 सेकंड तक ग्रुप I 60 अंक
5 मिनट 30 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड तक ग्रुप II 48 अंक

पुल अप्स

पुल अप्स अंक
10 पुल अप्स 40
09 पुल अप्स 33
08 पुल अप्स 27
07 पुल अप्स 21
06 पुल अप्स 16
06 से कम फेल

9 फीट गड्ढा कूदना :- पुल अप और दौड़ के अलावा केंडीडेट को 9 फीट का गड्ढा कूदना होता है I इस फ्जिक्ल टेस्ट में केंडीडेट को कोई मार्क्स नहीं मिलते लेकिन यह पास करना जरूरी है I 9 फीट का गड्ढा कूदने का कोई निश्चित क्रम नहीं है इसे दौड़ के पहले या बाद, कभी भी कराया जा सकता है, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य है क्यूंकि इसे पास करके ही आगे बढ़ा जा सकता है I

बेलेंसिंग बीम :- यह फिजिकल टेस्ट का अंतिम पडाव है I  इस टेस्ट को पास करने के भी कोई नंबर नहीं मिलते लेकिन यह टेस्ट भी पास करना भी अति अनिवार्य है I इसमें युवाओं को एक पतली पपट्टी पर शरीर को बेलेंस बनाके चलना होता है जो टेढ़ी-मेढ़ी होती है I इसका भी कोई निश्चित क्रम नहीं होता है यह दौड़ के बाद कभी भी कराई जा सकती है I

इंडियन आर्मी अग्निवीर जी ड़ी मेडिकल टेस्ट

केंडीडेट के फिजिकल टेस्ट के बाद मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे केंडीडेट के शरीर के सारे अंगों की जाँच होती है मेडिकल फिटनेस में पास होने के बाद ही केंडीडेट को लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया जाता है I यदि केंडीडेट फिटनेस टेस्ट में अनफिट पाया जाता है तो उसे एक हफ्ते के अंदर उस अनफिट अंग की जांच फिर करवानी होती है I यदि केंडीडेट उसमे फिट पाया जाता है तो उसे एडमिट कार्ड डे दिया जाता है I 

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

Agneepath Scheme के तहत अग्निवीर पदों पर भर्ती के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले संपूर्ण भारत के प्रतिभाशाली अभ्यर्थी इंडियन आर्मी अग्निवीर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गये निर्देशों का पालन करें: -

·        सबसे पहले आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट Joinindianarmy.nic.in पर जाएं। उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें।

·        इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Agnipath सेक्शन में जाएं।

·        इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Agnipath सेक्शन में जाएं।

·        अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें।

·        इसके बाद उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

·        अब उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को शुरू करें।

·        इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।

·        अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।

·        अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, आवश्यक दस्तावेज

·        शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

·        पहचान पत्र

·        जाति प्रमाण पत्र

·        निवास प्रमाण पत्र

·        जन्म तिथि प्रमाण पत्र

·        पासपोर्ट साइज फोटो

·        रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, चयन प्रक्रिया

इंडियन आर्मी द्वारा सभी अभ्यर्थियों का नीचे दर्शित इवेंट आयोजित किया जावेगा। अग्नीपथ अग्निवीर भर्ती 2022 सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना जांच कर लें :-

·        शारीरिक मापदंड

·        शारीरिक दक्षता परीक्षा

·        मेडिकल टेस्ट

·        लिखित परीक्षा

·        दस्तावेज सत्यापन

इंडियन आर्मी अग्निवीर जॉब्स चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Agnipath Agniveer Official Notification की भलीभांति जांच कर लें।

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, लिखित परीक्षा

फिजिकल और मेडिकल में पूरी तरह पास होने के बाद केंडीडेट को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है यह परीक्षा मेडिकल टेस्ट के 1 या 2 महीने बाद होती हैI इसमें भी  केंडीडेट का उत्तीर्ण होना बहुत अनिवार्य है, इसके बाद लिखित परीक्षा में मिले अंकों और फिजिकल में पास अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाती है, जो मेरिट में स्थान पाते हैं उन्हें फिर ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है I

लिखित परीक्षा में कुछ प्रमाण पत्रों जैसे रिलेशनशिप,राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों और N.C.C. प्रमाण पत्र धारकों को बोनस भी दिए जाते हैंI जो इस प्रकार हैं:-

प्रमाण पत्र बोनस मार्क्स
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी 20
N.C.C. ‘A’ 5
N.C.C. ‘B’ 10
N.C.C. ‘C’ 15
रिलेशनशिप प्रमाण पत्र 20
O+ कम्प्यूटर सर्टिफिकेट 15

टिप्पणी(REMARK): NCC ‘C’ प्रमाण पत्र धारकों को छूट प्राप्त है

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, परीक्षा पेटर्न

देश भर में होने वाली सेना भर्तियों में युवा सबसे ज्यादा आर्मी जी डी में भाग लेते हैं, सबसे ज्यादा युवा आर्मी जी डी की ही लिखित परिक्षा देते हैं क्यूंकि इसमें सबसे ज्यादा ज्यादा पद भरे जाते हैं I आर्मी जी डी की लिखित परीक्षा नीचे दिए गये परीक्षा पेटर्न के आधार पर होती है जो इस प्रकार है:-

यह लिखित परीक्षा में चार विषयों पर आधारित होती है,जिसमे सामान्य ज्ञान (General knowledge), सामान्य विज्ञान (General science), गणित (maths) और तर्क शक्ति (reasoning) आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं I परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 100 अंक के होते हैं अर्थात सही उत्तर देने पर केंडीडेट को 2 अंक मिलेंगे I इसमें 35 अंक पास अंक निर्धारित किये गये हैं I 

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, परीक्षा पेटर्न 

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक पास अंक
सामान्य ज्ञान (Gk) 15 30
सामान्य विज्ञान (GS) 15 30
गणित (Maths) 15 30 32
तर्क शक्ति(Reasoning) 05 10
कुल 50 100

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, सिलेबस

केंडीडेट को आर्मी जी डी टेस्ट की तैयारी करने के लिए एग्जाम सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सकें I हम आपको आर्मी जी डी सिलेबस के बारे में बतायेंगे I टेस्ट में जो टॉपिक आएंगे आपको उनमें से क्या क्या अध्ययन करना है उसकी जानकारी नीचे दी गयी है I

        I.     सामान्य ज्ञान / General Knowledge

       II.     जनरल साइंस

      III.     मैथ्स

     IV.     रीजनिंग

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, सामान्य ज्ञान

भारत और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाई

भारतीय इतिहास के इतिहास और स्थल, राष्ट्रीय आंदोलन

राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरता पुरस्कार, नोबल पुरस्कार

सौर प्रणाली, अंतरिक्ष अन्वेषण, और पृथ्वी

प्रमुख चोटियों, रेगिस्तान, नदियों, झीलें और प्रसिद्ध झरने,

भौगोलिक: सबसे बड़ा और सबसे लंबा आदि 

संस्था और अनुसंधान स्टेशन भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय कस्बों, राज्यों और केंद्रों, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनों, भारत और दुनिया के त्योहारों, भारतीय समाचार एजेंसियों और दैनिक समाचार पत्रों, आविष्कार और खोजों, महाद्वीपों और उप महाद्वीपों, पर्यावरण, धार्मिक समुदायों और प्रमुख भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिनों, भारत के संविधान, पौधों और जानवरों की दुनिया, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, पुस्तकों और लेखकों, वर्तमान मामलों, कौन, किसका आदि I

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, सामान्य विज्ञान

मानव शरीर से सम्बंधित

खाद्य और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग

मौलिक और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के आधार पर

भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषय शामिल हैं

चिकित्सा शर्तें

वैज्ञानिक शर्तें

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, गणित

वर्ग, आयत, समानांतर और मंडलियों (Parallelograms)के क्षेत्र और परिधि

एकात्मक विधि(Unitary method))

समय, काम और दूरी

सरल ब्याज

संख्या

एलसीएम और एचसीएफ

दशमलव, अंश

वर्ग जड़ें(Square roots)

प्रतिशत

औसत

अनुपात

लाभ और हानि

साझेदारी(Partnership)

रेखाएं और कोण, चतुर्भुज, समानांतर और सर्कल

चतुर्भुज समीकरण

बुनियादी संचालन(Basic operations) और फेक्टराईजेशन

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती - 2022, तर्क विचार (reasoning)

प्रश्न तार्किक क्षमता पर आधारित होंगे जोकि 16 से 20 वर्ष के बीच आयु वर्ग के उम्मीदवार के अनुसार ही होंगे l

श्रृंखला (Series)

सादृश्यता (Analogy)

ब्लड रिलेशन

संकेत और अंकनपद्धति (Directions and numerical ability)

कोडिंग डीकोडिंग

रेंकिंग और व्यवस्थीकरण

Indian Army Agniveer Recruitment-2022

The Indian Army has announced the availability of 25000 positions for Indian Army Argineer Recruitment. The Army Technical Agniveer vacancies have not yet been publicised by the government. The positions will be allocated throughout the country's AROs. Check the ARO-Wise Notifications listed below.

ARO State Notification PDF
ARO Jaipur Rajasthan Download Notification
RO HQ Shillong (for Meghalaya) Meghalaya Download Notification
RO HQ Shillong (for Assam) IRO Delhi Delhi Download Notification Meghalaya Download Notification
ARO Jabalpur Madhya Pradesh Download Notification
ARO Patiala Punjab Download Notification
IRO Delhi Delhi Download Notification
ARO Rangapahar (for Nagaland) Nagaland Download Notification
ARO Rangapahar (for Manipur) Nagaland Download Notification
ARO Ranchi Jharkhand Download Notification
ARO Nagpur Maharashtra Download Notification
ARO Mumbai Maharashtra Download Notification
ARO Meerut Uttar Pradesh Download Notification
ARO Mangalore Karnataka Download Notification
ARO Jorhat (for Assam) Assam Download Notification
ARO Jorhat (for Arunachal Pradesh) Assam Download Notification
ARO Guntur Andhra Pradesh Download Notification
ARO Coimbatore Tamil Nadu Download Notification
ARO Alwar Rajasthan Download Notification
ARO Agra Uttar Pradesh Download Notification
ARO Srinagar (for UT of Ladakh) Jammu & Kashmir Download Notification
ARO Srinagar Jammu & Kashmir Download Notification
ARO Pithoragarh Uttarakhand Download Notification
ARO Amritsar Punjab Download Notification
ARO Namchi Sikkim Download Notification
ARO Lansdowne Uttarakhand Download Notification
ARO Mandi Himachal Pradesh Download Notification
ARO Almora Uttarakhand Download Notification
ARO Palampur Himachal Pradesh Download Notification
ARO Mhow Madhya Pradesh Download Notification
ARO Bareilly Uttar Pradesh Download Notifica tion
ARO Samabalpur Odisha Download Notification
ARO Barrackpore West Bengal Download Notification
ARO Siliguri West Bengal Download Notification
ARO Hisar Haryana Download Notification
ARO Jhunjhunu Rajasthan Download Notification
ARO Ludhiana Punjab Download Notification
ARO Pune Maharashtra Download Notification
ARO Bangalore Karnataka Download Notification
ARO Tiruchirapalli Tamil Nadu Download Notification
ARO Hamirpur Himachal Pradesh Download Notification
ARO Aurangabad Maharashtra Download Notification
ARO Vishakhapatnam Andhra Pradesh Download Notification

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.