Army Tradesman - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021

 

आर्मी ट्रेड्समैन भर्ती - 2021, चयन प्रक्रिया, आयु एवं शैक्षणिक योग्यता, इग्ज़ैम पैटर्न और सीलेबस 

इंडियन आर्मी भारतीय सशस्त्र बलों का एक हिस्सा है जिसमे हर साल कई पदों के लिए भर्तियाँ निकलती हैं I इंडियन आर्मी में ज्यादातर भर्तियाँ पुरुषों के लिए निकलती हैं, हालाँकि कई पदों के लिए पुरुष और महिलायें दोनों ही आवेदन कर सकते हैं I इंडियन आर्मी में एक पद ‘ट्रेड्समैन’ का होता है I इस पद के लिए कैसे आवेदन करना है, कितनी आयु वाले आवेदन कर सकते हैं और क्या क्या इसके लिए योग्यता होनी चाहिए जैसी जानकारी यदि आप चाहते हैं तो ‘आर्मी ट्रेड्समैन’ को अंत तक पढिये I

Army Tradesman - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021
Army Tradesman - Exam Important Dates, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Exam Syllabus - 2021


आर्मी ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन

आर्मी ट्रेड्समैन के पद के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से पद भरे जाते हैं, योग्य केंडीडेट आर्मी ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए ओनलाईन रजिस्ट्रेशन करके भी और ऑफलाइन दोनों तरह से भर सकते हैं I आर्मी ट्रेड्समैन की भर्तियाँ दो तरह की होती है:-

        I.            सोल्जर ट्रेड्समैन       (Chef, Dresser, Tailor, Painter, Steward, Artisan (WW), Support Staff (ER) and                                                Washerman; House Keeper, Mess Keeper and Syce (looks after horses.))

      II.            सोल्जर ट्रेड्समैन (all arms)

इछुक केंडीडेट निर्धारित तिथि पर आवेदन करे,यदि केंडीडेट आफलाइन आवेदन कर रहा है तो केंडीडेट को आवेदन पद की अंतिम तिथि से पहले उक्त पते पर पासपोर्ट साईज की फोटो,शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अन्य बताये प्रमाण पत्र की सलंग्न प्रतियाँ आवेदन पत्र के साथ भेजनी होंगी I

चयन प्रक्रिया

दस्तावेजों का सत्यापन

शारीरिक फिटनेस टेस्ट

मेडिकल टेस्ट

सामान्य प्रवेश परीक्षा (Common Entrance Exam)

केंडीडेट का चयन इंडियन आर्मी मानदंडों के आधार पर लिखित रूप में या साक्षात्कार से होगाI आर्मी ट्रेड्समैन का फ्जिक्ल टेस्ट कुल 100 अंकों का होता है जिसमे दौड़ में 60 और पुल अप्स में 40 अंक होते हैं I

आर्मी ट्रेड्समैन के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अन्य योग्यतायें

                    I.      सोल्जर ट्रेड्समैन (Syce, Mess Keeper and House Keeper) के पद के लिए केंडीडेट 8वीं कक्षा में हर विषय में कम से कम 33% अंकों से उत्तीर्ण हुआ होI

                  II.       सोल्जर आर्म्स के लिए केंडीडेट 10वीं में हर विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त हों I

                III.        केंडीडेट की आयु 17 ½ से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए, दोनों ट्रेड्स मैन पदों के लिए केंडीडेट की        ऊंचाई 170 से.मी. होनी चाहिए I

                IV.            बिना छाती फुलाए छाती का आकार 77 से.मी. और छाती फुलाकर 5 से.मी, ज्यादा होनी चाहिए I

शारीरिक फिटनेस परीक्षा

इंडियन आर्मी ट्रेड्ज़्मन की चयन प्रक्रिया में शारीरिक फिटनेस टेस्ट होते हैं, जिसमे दौड़, पुल अप्स, बेल्लेंसिंग वीम और 9 फीट का गड्ढा कूदना पड़ता है, इन सब में पास होना जरूरी है क्यूंकि इनको पास करके ही कैंडिडेट को चयन प्रक्रिया में आगे जाने का मौका मिलता है I आवेदक ध्यान रखे की फिजिकल टेस्ट में मिलने वाले नंबर बहुत जरूरी होते हैं, क्यूंकि फाईनल मेरिट में फिजिकल में मिले मार्क्स भी जुड़ते हैं I यह फिजिक्ल 100 अंकों का होता है इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा अंक प्राप्त कर सकें I

1.6 मील दौड़:- केंडीडेट को सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ पास करनी होती है, जिसमे मैदान 400 मीटर का होता है और ट्रेक के 4 चक्कर लगाने होते हैं जिसके लिए सिर्फ 5 मिनट 40  सेकंड का समय दिया जाता है, जिसमे दो ग्रुप होते हैं, केंडीडेट को इसमें पास होना जरूरी होता है क्यूंकि इसको पास करके ही आगे जाने का मौका मिलता है इसलिए कोशिश करें कि एक्सीलेंट ही आये I

समय और अंक

समय (TIMING) ग्रुप (GROUP) दिए गये नंबर (NUMBER ALLOTTED)
5 मिनट 40 सेकंड तक ग्रुप I 60 अंक
5 मिनट 41 सेकंड से 6 मिनट 20 सेकंड तक ग्रुप II 48 अंक

पुल अप्स

पुल अप्स अंक
10 पुल अप्स 40
09 पुल अप्स 33
08 पुल अप्स 27
07 पुल अप्स 21
06 पुल अप्स 16
06 से कम फेल

9 फीट गड्ढा कूदना :- पुल अप और दौड़ के अलावा केंडीडेट को 9 फीट का गड्ढा कूदना होता है I इस फ्जिक्ल टेस्ट में केंडीडेट को कोई मार्क्स नहीं मिलते लेकिन यह पास करना जरूरी है I 9 फीट का गड्ढा कूदने का कोई निश्चित क्रम नहीं है इसे दौड़ के पहले या बाद, कभी भी कराया जा सकता है, लेकिन इसे पास करना अनिवार्य है क्यूंकि इसे पास करके ही आगे बढ़ा जा सकता है I

बेलेंसिंग बीम :- यह फिजिकल टेस्ट का अंतिम पडाव है I  इस टेस्ट को पास करने के भी कोई नंबर नहीं मिलते लेकिन यह टेस्ट भी पास करना भी अति अनिवार्य है I इसमें युवाओं को एक पतली पपट्टी पर शरीर को बेलेंस बनाके चलना होता है जो टेढ़ी-मेढ़ी होती है I इसका भी कोई निश्चित क्रम नहीं होता है यह दौड़ के बाद कभी भी कराई जा सकती है I

आवश्यक दस्तावेज

8वीं और 10वीं का प्रमाण पत्र

अधिवास प्रमाण पत्र (Domicile certificate)

चरित्र प्रमाण पत्र

पहचान पत्र

स्थायी पता प्रूफ

पासपोर्ट साईज़ के फोटो

जाति प्रमाण पत्र

खेल प्रमाण पत्र (अगर हो तो)

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा में मेट्रिक स्तर के मैथ्स, जनरल नॉलेज, जनरल साईंस आदि से सम्न्बंधित प्रशन पूछे जाते हैं I जिसमें पास होना बहुत अनिवार्य होता है I यह परीक्षा 100 अंकों की होती है जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है I दस्तावेजों का सत्यापन, मेडिकल फिटनेस टेस्ट, शारीरिक फिटनेस टेस्ट और सामान्य परीक्षा इन सब में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट बनाई जायेगी I

आर्मी ट्रेड्समैन एग्जाम पेटर्न

आर्मी ट्रेड्समैन में लिखित परीक्षा होती है I इसमें केंडीडेट को 100 अंकों के 50 प्रश्न दिए जाते हैं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक और गलत उत्तर का ½ अंक काटा जाएगा I इस लिखित परीक्षा में भिन्न-भिन्न विषयों पर परीक्षा देनी होती है,  जो कि इस प्रकार हैं:-

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
सामान्य ज्ञान 15 30
गणित 15 30
तार्किक विचार(Reasoning) 05 10
सामान्य विज्ञान 15 30
कुल अंक 50 100
पास अंक 32

आर्मी ट्रेड्समैन एग्जाम सिलेबस

केंडीडेट को आर्मी ट्रेड्समैन की तैयारी के सिलेबस के बारे में जान लेना चाहिए सोल्जर ट्रेड्समैन का सिलेबस बहुत ही आसान होता है, सामान्य ज्ञान के इलावा बचे हुए प्रशन CBSE बोर्ड  के 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षाओं से लिए जाते हैं I आर्मी ट्रेड्समैन एग्जाम  में जो जो टॉपिक आयेंगे उनका सिलेबस नीचे विस्तार से दिया गया है I

1.      सामान्य ज्ञान

2.      सामान्य विज्ञान

3.      गणित

4.      तर्क शक्ति

सामान्य ज्ञान

भारत और विश्व में महत्वपूर्ण तिथियां और लड़ाई

 भारतीय इतिहास के इतिहास और स्थल, राष्ट्रीय आंदोलन

राष्ट्रीय पुरस्कार, वीरता पुरस्कार, नोबल पुरस्कार

सौर प्रणाली, अंतरिक्ष अन्वेषण, और पृथ्वी

प्रमुख चोटियों, रेगिस्तान, नदियों, झीलें और प्रसिद्ध झरने,

 भौगोलिक: सबसे बड़ा और सबसे लंबा आदि 

भौगोलिक शर्तें, आर्थिक शर्तें, खगोलीय शर्तें, कानूनी शर्तें और Misc. शर्तें

संस्था और अनुसंधान स्टेशन भारतीय सशस्त्र बल, भारतीय कस्बों, राज्यों और केंद्रों, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनों, भारत और दुनिया के त्योहारों, भारतीय समाचार एजेंसियों और दैनिक समाचार पत्रों, आविष्कार और खोजों, महाद्वीपों और उप महाद्वीपों, पर्यावरण, धार्मिक समुदायों और प्रमुख भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिनों, भारत के संविधान, पौधों और जानवरों की दुनिया, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, पुस्तकों और लेखकों, वर्तमान मामलों, कौन, किसका आदि I

 

आर्मी ट्रेड्समैन सामान्य विज्ञान सिलेबस

मानव शरीर से सम्बंधित

खाद्य और पोषण, रोग और रोकथाम, विटामिन और उनके उपयोग

मौलिक और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के आधार पर

भारत में वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थान

सामान्य विज्ञान के प्रश्न जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विषय शामिल हैं

चिकित्सा शर्तें

वैज्ञानिक शर्तें

आर्मी ट्रेड्समैन गणित सिलेबस

वर्ग, आयत,

एकात्मक विधि

समय, काम और दूरी

सरल ब्याज

संख्या

एलसीएम और एचसीएफ

दशमलव, अंश

वर्ग जड़ें(Square roots)

प्रतिशत

औसत

अनुपात

लाभ और हानि

साझेदारी(Partnership)

रेखाएं और कोण, चतुर्भुज, समानांतर और सर्कल

चतुर्भुज समीकरण

बुनियादी संचालन(Basic operations) और फेक्टराईजेशन

समानांतर और मंडलियों (Parallelograms)के क्षेत्र और परिधि

आर्मी ट्रेड्समैन तर्क शक्ति (reasoning)

तर्क शक्ति के प्रशन 16 से 20 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार की क्षमता पर आधारित होंगे I

श्रृंखला (Series)

सादृश्यता (Analogy)

ब्लड रिलेशन

संकेत और अंकनपद्धति (Directions and numerical ability)

कोडिंग डीकोडिंग

रेंकिंग और व्यवस्थीकरण

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.