रसायन विज्ञान क्विज - 14

1/10
जल में घुलनशील भस्म को कहते हैं -
अम्ल
क्षार
लवण
इनमें से कोई नहीं
2/10
मोहर लवण है -
सरल लवण
संकर लवण
द्विक लवण
जटिल लवण
3/10
उत्प्रेरक की खोज किसने की ?
बर्जीलियस
रदरफोर्ड
लुईस
कोसेल
4/10
सभी गैसें शून्य आयतन प्राप्त करते हैं जब तापक्रम है -
273 डिग्री सेल्सियस
27.3 डिग्री सेल्सियस
- 273 डिग्री सेल्सियस
0 डिग्री सेल्सियस
5/10
पटाखे का विस्फोट उदहारण है -
वाष्पन
दहन
वर्षण
अपघटन
6/10
चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है -
ताम्बा
लोहा
सीसा
सोडियम
7/10
सोडियम धातु का संग्रहण किसमें करना चाहिए ?
एल्कोहल
मिटटी का तेल
जल
HCL
8/10
सोडियम के टुकड़े को यदि पानी में डाला जाए तो वह-
डूब जाएगा
तैरता रहेगा
तैरता हुआ जलने लगेगा
धुंआ देगा
9/10
समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण -
सोडियम क्लोराईड
जिंक आक्साईड
सोडियम कार्बोनेट
मैग्नीशियम क्लोराईड
10/10
'बाक्साईट' अयस्क है -
लोहे का
एल्युमिनियम का
ताम्बे का
सोने का
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad