रसायन विज्ञान क्विज - 15

1/10
हेन्ज्क्लेवर विधि किसके उत्पादन की व्यापारिक विधि है ?
कास्टिक सोडा
नाईट्रिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल
ब्लीचिंग पाउडर
2/10
निम्नलिखित में से किसके टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है ?
नीला थोथा
फेरोमेग्नेटिक चूर्ण
जिंक आक्साईड
पारा
3/10
निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ सर्वाधिक प्रत्यास्थ है ?
रबड़
इस्पात
कांच
प्लास्टिक
4/10
बिजली में धातु चढ़ाना की प्रक्रिया में लोहे पर क्या जम जाता है ?
ताम्बा
एल्युमिनियम
जस्ता
टिन
5/10
सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग किया -
सोना
चांदी
ताम्बा
लोहा
6/10
वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के उपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है, वह है -
ताम्बा
चांदी
निकेल
जस्ता
7/10
केलोरीमीटर बनाया जाता है -
लोहा
चांदी
ताम्बा
एल्युमिनियम
8/10
कांसा मिश्रित धातु है -
ताम्बा एवं टिन का
ताम्बा एवं चांदी का
ताम्बा एवं जस्ता का
ताम्बा एवं सीसा का
9/10
ताम्बे का शत्रु तत्व है -
गंधक
कार्बन
नाईट्रोजन
हाईड्रोजन
10/10
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है ?
नाईट्रोजन
जस्ता
केल्सियम
मैग्नीशियम
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad