रसायन विज्ञान क्विज - 16

1/10
लकड़ी की वस्तुओं को कीड़े से बचाने के लिए उस पर लेपन किया जाता है -
जिंक क्लोराईड का
सोडियम क्लोराईड का
अमोनियम क्लोराईड का
सिल्वर ब्रोमाईड का
2/10
कृत्रिम वर्षा करने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
सोडियम आयोडाईड
सिल्वर ब्रोमाईड
इथाईल ब्रोमाईड
सिल्वर आयोडाईड
3/10
'धातुओं का राजा' क्या है?
सोना
चांदी
लोहा
एल्युमिनियम
4/10
निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक द्रव है -
Ca
Hg
Na
Mn
5/10
मरकरी को किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
सिल्वर
लेड
लोहा
जस्ता
6/10
सीसा का निष्कर्षण मुख्यत: किस अयस्क से किया जाता है ?
गैलना
सीरूसाईट
सिनेबार
हेमेटाईट
7/10
वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन सी धातु प्रयुक्त होती है ?
क्रोमियम
टाईटेनियम
पैलेडियम
सीसा
8/10
किस धातु को पहले वुल्फराम कहा जाता था ?
टंगस्टन
मोलिब्डेनम
जिंक
रेडियम
9/10
राजस्थान स्थित 'डेगाना' किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?
चूना पत्थर
संगमरमर
प्लेटिनम
टंगस्टन
10/10
'गन पाउडर' किस मिश्रण से बनता है ?
पोटेशियम एवं सोडियम का नाईट्रेट
पोटेशियम एवं मैग्नीशियम का सल्फेट
चारकोल, सल्फर एवं पोटेशियम नाईट्रेट
पोटेशियम सल्फेट एवं चारकोल
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad