रसायन विज्ञान क्विज - 17

1/10
'चिली शीरा' किसका सामान्य नाम है ?
पोटेशियम नाईट्रेट
सोडियम नाईट्रेट
सोडियम नाईट्राईट
पोटेशियम नाईट्राईट
2/10
निम्नलिखित में से कौन सा एक यशद पुष्प कहलाता है ?
जिंक ब्रोमाईड
जिंक नाईट्रेट
जिंक आक्साईड
जिंक क्लोराईड
3/10
'मशाला' एक मिश्रण होता है, जल, बालू और -
बुझे हुए चूने का
बिना बुझे हुए चूने का
चूना पत्थर का
जिप्सम का
4/10
फोटोग्राफी में निम्नलिखित में से कौन सा रासायनिक यौगिक प्रयोग किया जाता है ?
एल्युमिनियम हाईड्राक्साईड
सिल्वर ब्रोमाईड
पोटेशियम नाईट्रेट
सोडियम क्लोराईड
5/10
'जर्मन सिल्वर' में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं होता है ?
कॉपर
निकेल
सिल्वर
जिंक
6/10
कांच को गहरा नीला रंग किससे मिलता है ?
कोबाल्ट आक्साईड
क्युप्रिक आक्साईड
फेरस आक्साईड
निकेल आक्साईड
7/10
'आशा का धातु' है -
युरेनियम
लेड
थोरियम
प्लूटोनियम
8/10
खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा 'वनस्पति घी' में परिवर्तित किया जा सकता है ?
हाईड्रोजनीकरण द्वारा
क्रिस्टलीकरण द्वारा
आसवन द्वारा
उपचयन द्वारा
9/10
भारी जल का अणु भार है -
18
20
22
24
10/10
बालों के ब्लीचिंग में प्रयुक्त होता है -
सल्फ्यूरिक अम्ल
आक्जैलिक अम्ल
हाईड्रोजन पराक्साईड
भारी जल
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad