भौतिक विज्ञान क्विज - 19

1/10
जब कांच की छड़ की रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ -
ऋणात्मक हो जाती है
धनोवेशित हो जाती है
उदासीन रहती है
पहले ऋणात्मक होती है फिर धनावेशित
2/10
माईका ........... है -
ऊष्मा और विद्युत् दोनों का कुचालक
ऊष्मा और विद्युत् दोनों का चालक
उष्मा का कुचालक तथा विद्युत् का चालक
ऊष्मा का चालाक तथा विद्युत् का कुचालक
3/10
एम्पियर किसके मापने की इकाई है -
वोल्टेज
विद्युत् धारा
प्रतिरोध
पावर
4/10
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत् उर्जा का स्त्रोत क्या है ?
थर्मोपाईल
सौर सेल
डायनेमो
लघु नाभिकीय रिएक्टर
5/10
एक बैटरी ................ उर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित करती है -
ताप
यांत्रिक
रासायनिक
प्रकाश
6/10
बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है -
एम्लिफायर
रेगुलेटर
स्विच
रेक्टिफायर
7/10
एक धारावाही चालक सम्बंधित है -
चुम्बकीय क्षेत्र से
विद्युत् क्षेत्र से
विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र से
स्थिर वैद्युत क्षेत्र से
8/10
स्थायी चुम्बकन किस स्थिति में किया जा सकता है ?
ढलवां लोहा
पिटवां लोहा
कच्चा लोहा
इस्पात
9/10
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक है -
गौस
वेबर
हेनरी
डोमेन
10/10
निम्नलिखित में से कौन लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं है ?
लोहा
निकिल
ताम्बा
कोबाल्ट
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad