भौतिक विज्ञान क्विज - 20

1/10
निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है?
लौह
हाईड्रोजन
आक्सीजन
नाईट्रोजन
2/10
निम्न में से कौन विद्युत् अचुम्बकीय है ?
निकिल
कोबाल्ट
क्रोमियम
ताम्बा
3/10
फ्लेमिंग के बाएं हाथ के नियम में कौन सी अंगुली वर्तमान की दिशा दिखाती है ?
तर्जनी
बीच की अंगुली
अंगूठा
अनामिका
4/10
डायनेमो के कार्य करने का सिद्धांत है -
ताप विद्युत् प्रभाव
विद्युत् चुम्बकीय प्रभाव
धारा का चुम्बकीय प्रभाव
उर्जा सरंक्षण
5/10
ट्रांसफार्मर के करोड़ बनाने के लिए निम्नलिखित पदार्थों में से कौन सा अधिक उपयुक्त होता है ?
नर्म लोहा
स्टेनलेस स्टील
ताम्बा
निकिल
6/10
निम्न में अस्थायी कण है -
प्रोटोन
इलेक्ट्रोन
न्युट्रोन
अल्फा कण
7/10
नाभिकीय रिएक्टर में न्युट्रोन नियंत्रक के रूप में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है ?
भारी जल
ग्रेफाईट
कैडमियम
एल्युमिनियम
8/10
क्युरी किसकी इकाई का नाम है ?
रेडियोधर्मिता
तापक्रम
ऊष्मा
उर्जा
9/10
सूर्य की उर्जा उत्पन्न होती है -
आयनन द्वारा
नाभिकीय संलयन द्वारा
निभिकीय विखंडन द्वारा
आक्सीकरण द्वारा
10/10
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में निम्न में से कौन सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है -
कार्बनडाईआक्साईड
भारी जल
समुद्री जल
गलित सोडियम
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad