Direction

1/10
मॉल बाज़ार के 250 मी उत्तर-पश्चिम में है| स्कूल बाज़ार के 250 दक्षिण-पश्चिम में है| स्कूल मॉल से किस दिशा में है?
पूर्व
पश्चिम
दक्षिण
उत्तर
2/10
एक लड़का उत्तर-पूर्व कि ओर 3 किमी चलता है, फिर 4 किमी दक्षिण-पूर्व की ओर चलता है| आरंभिक स्थान से वह कितनी दुरी पर है?
5 किमी
6 किमी
7 किमी
4 किमी
3/10
एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 12 मी चला, फिर बाईं ओर मुड़कर 16 मी चला| उसके बाद फिर बाईं ओर मुड़कर 12 मी चला| अब वह अपने प्रारम्भिक स्थान से किस दिशा में तथा कितनी दूर है?
पश्चिम, 16 मी
पूर्व, 40 मी
पूर्व, 16 मी
उपरोक्त में से कोई नहीं
4/10
एक घड़ी में 4:30 बज रहे हैं| यदि घंटे की सुई पूर्व की ओर हो, तो मिनट की सुई किस दिशा को इंगित करेगी?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर
उत्तर-पूर्व
दक्षिण-पूर्व
5/10
यदि दक्षिण-पूर्व उत्तर हो जाए, उत्तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे का परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे, तो पश्चिम क्या होगा?
दक्षिण-पश्चिम
दक्षिण- पूर्व
उत्तर-पूर्व
उत्तर-पश्चिम
6/10
एक आदमी का मुहँ पश्चिम की ओर है|वह 45° दक्षिणावर्त तथा फिर 180° दक्षिणावर्त तथा उसके बाद 270° वामावर्त दिशा में घूमता है| अब उसका मुहँ किस दिशा में है?
दक्षिण
उत्तर-पश्चिम
पश्चिम
दक्षिण- पश्चिम
7/10
यदि किसी घड़ी में 7:45 बज रहे हैं और घंटे की सुई उत्तर दिशा में हो, तब मिनट की सुई किस दिशा में होगी?
दक्षिण-पूर्व
उत्तर-दक्षिण
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-पूर्व
8/10
निम्न में से किसका सम्भवतः अर्थ है 'P,Q से पूर्व में है'?
H÷P-S+R
Q+R×S-P
P÷A-Q+B
Q-Z÷S×P
9/10
समीकरण F ÷ Q + R - S में S,Q के सापेक्ष किस दिशा में है?
पूर्व
दक्षिण-पूर्व
पश्चिम
दक्षिण-पश्चिम
10/10
घड़ी को कुछ इस तरह से रखें की 12 बजे दिन के वक्त मिनट की सुई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर आ जाए, तब 1 बजकर 45 मिनट दिन में मिनट सुई किस दिशा में होगी?
उत्तर-पश्चिम
उत्तर-पूर्व
दक्षिण-पश्चिम
डाटा अपर्याप्त
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad