Blood Relation

1/10
राम श्याम का भाई है, महेश राम का पिता है, जगत प्रिया का भाई है और प्रिया श्याम की पुत्री है, जगत का चाचा कौन है?
श्याम
महेश
राम
इनमे से कोई भी नहीं
2/10
कपिल को बताते हुए शिल्पा ने कहा, "उनकी माता का भाई, मेरे पुत्र अशीष का पिता है|" कपिल का शिल्पा से क्या रिश्ता है?
साली
भतीजा/भान्जा
चाची/मौसी
भतीजी/ भान्जी
3/10
एक लड़की की ओर संकेत करते हुए विनय ने जक्हा, 'वह मेरे ग्रैंडफादर की इकलौती संतान की पुत्री है|' उस लड़की का विनय से क्या सम्बन्ध है?
पुत्री
बहन
भतीजी/भान्जी
इनमें से कोई नहीं
4/10
एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विनोद ने कहा, "यह मेरी पत्नी की माता की एकमात्र पुत्री की पुत्री है"| विनोद का फोटो वाली लड़की से क्या सम्बन्ध है?
चाचा
भाई
पिता
दादा
5/10
X और Y दोनों बच्चे हैं| यदि Z, X का पिता है, परन्तु Y,Z का पुत्र नहीं है, तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है?
पुत्री तथा पिता
बहन तथा भाई
भतीजी तथा चाचा
भान्जी तथा मामा
6/10
यदि P+Q का अर्थ है P, Q की माँ है; P÷Q का अर्थ है P, Q का भाई है; P×Q का अर्थ है P, Q का पुत्र है और P - Q का अर्थ है P, Q की बहन है| निम्नलिखित में किसका अर्थ M, N की बहन है?
N×P- M
P+ N ÷ M
N - M
M - P÷ N
7/10
A की माँ B की बहन है और C की बेटी है| D के बेटी है B और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है?
बहन
माँ
पिता
नाना
8/10
X और Y दो भाई हैं|B, A का भाई है लेकिन A, X की माँ है| B, Y का कौन है?
मामा
माता
भाई
पिता
9/10
M और F एक विवाहित दम्पति है| A और B बहनें हैं| A, F की बहन है| B, M की क्या लगती है?
बहन
साली
भतीजी
पुत्री
10/10
E, B की बहन है| A, C का पिता है| B, C का पुत्र है, तब A का E से क्या सम्बन्ध है?
दादा
पोता
पिता
परदादा
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad