Agniveer Sample Test Paper - Army GD

1/50
भारत में मुद्रा की छपाई ....... के द्वारा की जाती है -
सेबी
फिक्की
भारतीय रिज़र्व बैंक
इनमें से कोई नहीं
2/50
अरुणांचल प्रदेश की राजधानी है -
मणिपुर
ईटानगर
शिलाँग
इम्फाल
3/50
......... ने सती प्रथा के उन्मूलन में अभूतपूर्व योगदान दिया -
विवेकानंद
रजा राम मोहन रॉय
दयानन्द सरस्वती
एनी बिसेंट
4/50
इंडियन सुपर लीग भारत में .......... के खेल को प्रोत्साहित देने के लिए एक प्रयास है -
होकी
क्रिकेट
कबड्डी
फुटबाल
5/50
............ माउन्ट एवरेस्ट चढने वाली भारत की प्रथम महिला थी -
पी.टी.उषा
कर्णम मल्लेश्वरी
बछेंद्री पाल
फातिमा बीबी
6/50
खेलों के प्रोत्साहित के लिए अर्जुन पुरस्कार कब शुरू किया गया था -
1952
1961
1965
इनमे से कोई नहीं
7/50
भारत में केंद्र शासित प्रदेशों की कुल संख्या है -
7
8
9
इनमें से कोई नहीं
8/50
भारतीय संविधान के निर्माता कौन है -
पंडित जवाहर लाल नेहरु
डॉ. भीम राव अम्वेद्कर
सरोजनी नायडू
इनमें से कोई नहीं
9/50
किस नदी को नमक की नदी कहा जाता है -
गोदावरी
लूनी
कृष्णा
इनमें से कोई नहीं
10/50
भगवान् महावीर का जन्म स्थान कहाँ है-
पाटलिपुत्र
वैशाली
कपिलवस्तु
इनमें से कोई नहीं
11/50
रघुवंश नमक पुस्तक ......... ने लिखी है -
तुलसीदास
कालिदास
सूरदास
वाल्मीकि
12/50
पंचशील पर किन दो देशों ने हस्ताक्षर किये -
भारत-चीन
भारत-पाक
भारत-नेपाल
पाक-चीन
13/50
प्रसिद्ध हजरतबल दरगाह कहाँ पर स्थित है -
शिमला
श्रीनगर
चंडीगढ़
इनमें से कोई नहीं
14/50
हुमायूँ का मकबरा कहाँ है -
आगरा
दिल्ली
भटिंडा
लुधियाना
15/50
पी. वी. सिन्धु किस खेल से सम्बंधित है -
बैडमिंटन
फ़ुटबाल
टेनिस
होकी
16/50
ओजोन का रासयनिक सूत्र क्या है-
O z
O2
O3
O4
17/50
डेसिबल एक ......... होता है -
ध्वनि यंत्र
ध्वनि क एक स्वर
ध्वनी के स्तर का मापक
ध्वनी का तरंग धैर्य
18/50
........... तापमान पर सेंटीग्रेट और फेरनहाइट्स पैमान एक मान एक समान होता है -
37 डिग्री
98.6 डिग्री
273 डिग्री
-40 डिग्री
19/50
जंगल की सम्पदा को हमे ........
बचाना चाहिए
जला देना चाहिए
उद्योग के काम में लाना चाहिए
उद्योग के काम में नहीं लाना चाहिए
20/50
पानी की बूंदों का गोल होना ........ का कारण है -
प्लवन
पृष्ठ तनाव
केशिकल
उत्पेक्षा
21/50
एंजाइम ........... है -
कार्बोहाइड्रेट्स
प्रोटीन
फैटी एसिड्स
न्यूक्लिक अम्ल
22/50
डेंड्राइट्स किसमें पाए जाते है -
मांसपेशियां
रक्त
न्यूरोन
कार्डियक मांसपेशियां
23/50
एक मछली श्वसन के लिए ......... का उपयोग करती है -
गलफड़ों
नाक
मुँह
आँखों
24/50
कौन-सी गैस जहरीली है-
ऑक्सीजन
हाइड्रोजन
कार्बन मोनोऑक्साइड
नाइट्रोजन ऑक्साइड्स
25/50
लाल रिबन हरे बल्ब के ऊपर कैसी दिखाती है -
काली
हरी
केसरी
इनमे से कोई नहीं
26/50
मनुष्य के हृदय के कितने कक्ष होते है -
1
2
3
4
27/50
गिरती हुई तत्वों की क्या विशेषता होती है -
गुरुत्वाकर्षण
त्वरण
चाल
इनमें से कोई नहीं
28/50
सबसे हल्की का नाम बताओ -
सोडियम
लिथियम
मग्निशियम
इनमें से कोई नहीं
29/50
रक्त परिचलन की खोज किसने की-
डार्विन
हार्वे
लेमार्क
इनमें से कोई नहीं
30/50
बिजली गिरते समय कौन-सी गैस पैदा होती है-
नाइट्रोजन ऑक्साइड
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड
क्लोरिन
31/50
एक साइकिल चालक की चाल 12 कि./घंटा है तो चाल मीटर/मिनट में ज्ञात कीजिये -
100 मी/से.
2000 मी./से.
200 मी/से.
300 मी/से.
32/50
4 रूपए प्रति दर्जन के हिसाब से 18 किलों का मूल्य ज्ञात कीजिये -
5
6
10
8
33/50
यदि 36 आदमी एक काम को 25 घंटे में करते है तो 15 आदमी उसी काम को कितने घंटे में करेंगे -
58
55
62
60
34/50
पाँच छात्रों की लम्बाई क्रमश: 30, 40, 50, 60, 70 है तो औसत लम्बाई ज्ञात कीजिये -
40
50
55
45
35/50
कितने प्रतिशत दर पर एक राशि 8 वर्ष में दुगनी हो जाएगी ?
12.5 %
25 %
00.6 %
10 %
36/50
एक आदमी एक खिलौना 1000 रुपय में खरीदता है और उसे 1500 में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिये -
100/3 %
50 %
25 %
58 %
37/50
दो नल और एक टैंक को क्रमशः 10 घंटे और 15 घंटे में भरते हैं यदि दोनों नलों को एक साथ खोल दिया जाये तो टैंक भरने में कितना समय लगेगा ?
5 घंटे
6 घंटे
12.5 घंटे
30 घंटे
38/50
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक ११३४ और महतम समापवर्त्य 18 है, यदि उनमें से एक संख्या 162 हो तो दूसरी संख्या ज्ञात करो -
126
111
121
131
39/50
A एक कार्य को 15 दिन में पूरा करता है, B उसी कार्य को 30 दिनों में पूरा करता है, तो A और B दोनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेंगे -
5
10
15
20
40/50
किसी वस्तु को 140 रुपए में खरीदकर 168 रूपए में बेचा गया , तो लाभ प्रतिशतज्ञात करो ?
28 %
15 %
24 %
20 %
41/50
उस घन का आयतन ज्ञात करो जिसकी एक भुजा की लम्बाई 1 मीटर हो ?
(10)^0 घन मीटर
(10)^6 घन सेंटीमीटर
(10)^-9 घन किलोमीटर
ये सभी
42/50
एक आदमी ने एक बैंक से 12 % वार्षिक की दर से 20,000 रु उधर लिए तो बताओ एक साल बाद उसको कितनी राशि चुकानी पड़ेगी ?
20000
21000
24000
22400
43/50
एक अर्धवृत का क्षेत्रफल 308 वर्ग मीटर है, तोह वृत की त्रिज्या ज्ञात करो ?
6 मीटर
10 मीटर
12 मीटर
14 मीटर
44/50
दो संख्याओं का अनुपात 1:3 है और उनका योग 240 है तो उनका अंतर क्या होगा ?
98
108
100
120
45/50
किसी संख्या के वर्ग की इकाई का अंक ..... नही हो सकता ?
6
5
4
3
46/50
श्रेणी को पूर्ण करें : 7,10,16,...........,52.
20
28
24
19
47/50
निम्न प्रश्न के तीन शब्द दिए गये हैं, जो पहले दो शब्दों में किसी न किसी रूप में कोई सम्बन्ध है, इसी आधार पर तीसरे शब्द का सम्बन्ध दिए गये विकल्पों से छांटना है ? यदि पक्षी के लिए उड़ना तो मछली के लिए क्या होगा -
चलना
उड़ना
तैरना
आराम करना
48/50
किसी कोड में EDUCATION को NOITACUDE के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड में INDIA को कैसे लिखा जायेगा ?
NDIAI
DINAI
AIDNI
DNIAI
49/50
श्याम का भाई राम है और राम का पिता महेश है , प्रिय का भाई जगत है और श्याम की बेटी प्रिय है, जगता का चाचा कौन हुआ ?
राम
महेश
श्याम
इनमें से कोई नहीं
50/50
एक व्यक्ति उत्तर दिशा की और मुख करके खड़ा है वह 90० दक्षिनावर्त घूमता है इसके पश्चात 180० वामावृत दिशा में घूमता है, पुनः उसी दिशा में 90० और घूमता है, तो अब उसका मुख किस दिश में है ?
दक्षिण
दक्षिण-पश्चिम
पश्चिम
दक्षिण-पूर्व
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad