Agniveer GK Quiz - 4

1/10
खालसा पंथ की स्थापना किसने की ?
गुरु गोबिंद सिंह
गुरु रामदास
गुरु नानक
अर्जुन देव
2/10
अशोक का अभिलेख किस भाषा में लिखा गया है ?
मगधी
ब्राह्मी
पाली
देवनागरी लिपि
3/10
ब्लैक लंग डिजीज काम करने वाले लोगों में होता है -
इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योग
कार्बनिक सॉल्वेंट उद्योग
पेंट निर्माण उद्योग
कोयला खान
4/10
पेंसिल में किसका प्रयोग किया जाता है?
चारकोल
ग्रेफाइट
सल्फर
फास्फोरस
5/10
किस कमी के कारण बच्चे की हड्डी टेढ़ी हो जाती है-
विटामिन-ए
विटामिन-बी
विटामिन-डी
विटामिन-ई
6/10
लूनी नदी पुष्कर के पास से निकलती है और निम्नलिखित में से किसमें गिरती है?
कच्छ का रण
अरब सागर
कैम्बे की खाड़ी
सांभर झील
7/10
सिन्धु नदी का उद्गम स्थल है -
किन्नौर
लद्दाख
नेपाल
तिब्बत
8/10
एफएफसी का मतलब है
फ़ुटबॉल परिषद का संघ
फिल्म वित्त निगम
विदेशी वित्त निगम
उपरोक्त में से कोई नहीं
9/10
एंटोमोलॉजी वह विज्ञान है जो अध्ययन करता है
तकनीकी और वैज्ञानिक शब्दों की उत्पत्ति और इतिहास
मनुष्य का व्यवहार
कीड़े
चट्टानों का निर्माण
10/10
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस पर कब हमला किया था?
1940
1941
1942
1943
Result:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad